scriptदेश की अग्रणी कंपनी ने राधारमण कॉलेज से चुने 18 विद्यार्थी, देगी 10 लाख का पैकेज | Leading shopping company selected 18 students from radharaman College bhopal | Patrika News
भोपाल

देश की अग्रणी कंपनी ने राधारमण कॉलेज से चुने 18 विद्यार्थी, देगी 10 लाख का पैकेज

बीई कम्प्यूटर साइंस तथा आईटी विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था।

भोपालDec 31, 2016 / 01:45 pm

sanjana kumar

Radharaman Group of Institutes, radharaman College

Radharaman Group of Institutes, radharaman College bhopal, radharaman students, online comparison shopping company,

भोपाल। भोपाल के जाने-माने संस्थान राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में कैंपस सेलेक्शन हुआ। जिसमें देश की अग्रणी ऑनलाइन कम्पैरिजन शॉपिंग कंपनी स्मार्टप्रिक्स ने 18 विद्यार्थियों को चयनित किया। राधारमण कैम्पस में आयोजित पूल कैम्पस में छात्रों को आखरी दौर के लिए चयनित किया गया है। 

मिलेगा 10 लाख का पैकेज
 
बीई कम्प्यूटर साइंस तथा आईटी विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। कंपनी द्वारा विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल को आजमाने के लिए दो ऑनलाइन टेस्ट तथा पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए गए। जिसमें एप्टीट्यूड व टेक्निकल नॉलेज तथा अन्य योग्यताओं को आंकलन किया गया। 

 radharaman College bhopal

इन प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक काम करने वाले 18 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार चयनित विद्यार्थियों को 10 लाख रुपए के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। 

 radharaman College bhopal

इस समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि बीते समय में देश-विदेश की 410 कंपनियां समूह परिसर में कैंपस के लिए आ चुकी हैं, जिसके द्वारा 4894 विद्यार्थी अपनी पसंदीदा नौकरी 24 लाख रुपए तक के पैकेज पर नियुक्ति पा चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / देश की अग्रणी कंपनी ने राधारमण कॉलेज से चुने 18 विद्यार्थी, देगी 10 लाख का पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो